शिमला : जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 सहित अन्य पोस्ट कोड के अभ्यर्थियों ने शुरू की भूख हड़ताल
** प्रदेश सरकार से परिणाम निकालने की कर रहे मांग
** बोले, हड़ताल के बाद सरकार के खिलाफ शुरू करेंगे न्याय यात्रा
तीन दिन के क्रमिक अनशन के बाद जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 सहित अन्य पोस्ट कोड के अभ्यर्थियों ने आज से शिमला में भूख हड़ताल शुरू कर दी। यह हड़ताल एक महीना तक चलेगी और लोकसभा चुनावों के आगाज के साथ ही सरकार के खिलाफ न्याय यात्रा में तब्दील हो जाएगी।
भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं का परिणाम निकालने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 3 दिन से यहां क्रमिक अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी उनकी सुध नहीं ले रहा। उन्होंने आज से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। एक अभ्यर्थी की आज तबीयत भी बिगड़ी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। एक महीने की भूख हड़ताल के बाद सरकार के खिलाफ न्याय यात्रा निकाली जाएगी।