शिमला सीएम आखिरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए कर रहे कार्य : बाली
( words)

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर टीका टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधा है और कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एक तबके का उत्थान नहीं बल्कि आखिरी पंक्ति में बैठे आखरी व्यक्ति का उत्थान कैसे हो उस सोच को लेकर काम कर रहे हैं वह एक आम परिवार से निकलकर मुख्यमंत्री बने हैं और आम लोगों की पीड़ा भी जानते हैं उसी को ध्यान में रखकर प्रदेश मैं कार्य कर रहे हैं उनके दिल में हिमाचल बसता है और मुख्यमंत्री बनने के बाद कार्यभार संभाला तो उस सबसे पहला काम उन्होंने अनाथ आश्रम पहुंचकर अनाथ आश्रम में रह रहे अनाथ बच्चों को हिमाचल को समर्पित कर दिया है इसके अलावा हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाने के साथ शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं।
रघुवीर बाली ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू उनके ही नेता नहीं है बल्कि उनकी तरह सैकड़ों नेताओं के भी नेता है वह युवाओं को आगे बढ़ाने की सोच के साथ काम कर रहे हैं इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को आगे ले जाने की सोच और बेरोजगारों को कैसे रोजगार दिलाया जाए इस पर काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन का जो नारा दिया है। आज उस पर काम कर रहे है। प्रदेश में जो 40 सालों में नहीं हुआ वह सुख की सरकार में काम हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व के 5 सालों में जो एक्साइज पॉलिसी थी उसमें चंद लोगों को बुलाकर उन्हें ठेके दिए जाते थे जिससे काफी काम माय प्रदेश को हो रही थी लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में नई एक्साइज पॉलिसी लाई जिससे प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए का फायदा हो रहा है टीका टिप्पणी कर रहे हैं ऐसे लोग हैं जो जिन्होंने कांटे बॉय और अब गुलाब मांग रहे हैं पूर्व की सरकार ने प्रदेश में इन्वेस्टर मीट करवाई और उस पर कई कई करोड़ खर्च किए गए लेकिन उसका कुछ भी फायदा हिमाचल को नहीं हुआ हिमाचल में कोई भी उद्योग नहीं लगा वही मुख्यमंत्री ने सचिवालय में ही इन वस्तुओ के साथ बैठक कर उद्योगों को लगाने की अनुमति दी है जिसे प्रदेश को काफी ज्यादा फायदा होगा।