शिमला : कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव के लिए तीन प्रवक्ता किए नियुक्त

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शिमला नगर निगम चुनाव के मद्देनजर तीन प्रवक्ताओं को नियुक्त किया है। नियुक्त किए गए प्रवक्ताओं में वरिष्ठ राज्य प्रवक्ता एसएस जोगटा, जीएस तोमर और संजीता चौहान शामिल हैं। विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के मद्देनजर HPPC ने तीनों पार्टी प्रवक्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष एवं सांसद रानी प्रतिभा सिंह के अनुमोदन पर सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला जी ने नया दायित्व सौंपा है।प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने अधिसूचना जारी कर तीनों प्रवक्ताओं को अपना दायित्व निभाने के आदेश दिए है। शिमला नगर निगम चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए वरिष्ठ प्रवक्ता एसएस जोगटा को 9418203330, संजीता चौहान को 8219672928 और जीएस तोमर को 9805288090 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।