शिमला : झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ नहीं किया : सुखराम
( words)

नगर निगम शिमला के चुनाव प्रभारी, पूर्व मंत्री व विधायक सुखराम चौधरी ने बुधवार को कसुम्पटी वार्ड में पँहुच कर वार्ड में चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। सुखराम चौधरी ने चुनाव प्रचार को तेज करते हुए कांग्रेस पार्टी पर कड़ा हमला किया है। कसुम्पटी में भाजपा उम्मीदवार रचना झीना शर्मा के समर्थन में जनसंपर्क करते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। सुखराम ने कहा कि कांग्रेस का झूठ का घड़ा भर चुका है।
उन्होंने कहा कि लगातार झूठ वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस, जनता के लिए कुछ नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि 4 महीनों में जिस प्रकार से कांग्रेस की सरकार का ग्राफ गिरा है, उससे साफ है कि जनता अब कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि कहा कि शिमला की जनता को कभी भी कांग्रेस राहत नहीं दे पाई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जोगिंद्र नगर से विधायक व शिमला नगर निगम में कसुम्पटी के प्रभारी प्रकाश राणा ने कहा कि कांगेस बताए कि शिमला के लिए किया क्या है ?
वहीं, कसुम्पटी से भाजपा प्रत्याशी रचना झीना शर्मा ने इस जनसंपर्क के दौरान कहा कि कसुम्पटी का विकास ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जनता का जिस प्रकार से सहयोग समर्थन मिला है, निश्चित रूप से हम कसुम्पटी के विकास की आवाज को बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर के चलेंगे और शिमला नगर निगम से कसुम्पटी का हक लिया जाएगा। रचना ने कहा कि एम्बुलेंस योग्य रोड बनाने की बात होगी, ड्रेनेज की बात ठीक करेंगे, स्ट्रीट लाइट व्यवस्थाओं को सुधारने की बात हो हर मसले को हल करवाने के लिए काम किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से क्षेत्र में नशे के विरुद्ध अभियान भी शुरू किया जाएगा और युवाओं के लिए ओपन का प्रबंध भी किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि नगर निगम में कसुम्पटी को आदर्श वार्ड बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।