शिमला: प्रदेश में 18 को होगा डाक अदालत का आयोजन
( words)

चीफ पोस्ट मास्टर जनरल सर्किल शिमला ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के परिमंडल कार्यालय तथा अधीनस्थ सभी प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघरों के मंडलीय कार्यालयों में डाक अदालत का आयोजन 18 दिसंबर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। जनता की डाक संबंधी शिकायतें सुनी जाएंगी।
यदि लोगों के पास ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे सहायक पोस्टमास्टर जनरल (जन शिकायत), कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हिप्र सर्किल, शिमला-171009 को अथवा संबंधित क्षेत्र के प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघर को अवश्य भेजें।