शिमला : डॉ. रंजन शर्मा को चुना प्रदेश बागवानी सेवा संघ का प्रधान

आज हिमाचल प्रदेश बागवानी सेवा संघ के चुनाव बागवानी निदेशालय, नवबहार, शिमला के सभागार में हुए।
इसमें सभी 12 जिलों के 100 से ज्यादा जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं राज्य डेलिगेट्स ने भाग लिया। चुनाव निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुभाष चंद एवं सह निर्वाचन अधिकारी डॉ. देश राज शर्मा की अध्यक्षता व डॉ. प्रवेश शर्मा डॉ. नारायण चंद रांटा के सहयोग से हुए। इसमें सर्वसम्मति से राज्य प्रधान डॉ. रंजन शर्मा, वरिष्ट उप प्रधान डॉ. शमशेर सिंह डेरू, उप प्रधान डॉ. समीर सिंह राणा, महासचिव डॉ. कुशाल सिंह मेहता, प्रेस सचिव डॉ. राहुल चौधरी, वित्त सचिव डॉ. अजय रघुवंशी, सह सचिव (सामन्य) डॉ. जीना बनयाल, सह सचिव (संगठन) डॉ. शैलजा राणा, सह सचिव राजेश कुमार चुने गए।
नवनिर्वाचित प्रधान डॉ. रंजन शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बागवानों को विदेश की तर्ज पर बागवानी को बढ़ावा देने हेतु प्रक्षिशण शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि हर बागवान अपनी फसल की गुणवत्ता युक्त पैदावार को बढ़ा सकें और हर बागवान की आय में वृद्धि हो सके।