शिमला: सुरमय होगा प्रकृति की गोद में बसा घरेच का गुरुकुल

-24 से 29 नवंबर तक आयोजित होगा तबला विंटर कैंप
शिमला से 30 किमी दूर प्रकृति की गोद में बसे घरेच गांव के गुरुकुल में तबला विंटर कैंप आयोजित होने जा रहा है और यह कैंप 24 नवंबर से 29 नवंबर तक होगा। सभी प्रतिभागियों के रहने और खाने की व्यवस्था गुरुकुल द्वारा की जाएगी। प्रकृति में संगीत के अभ्यास का अपना ही आनंद है और जब यह अभ्यास गुरु के मार्गदर्शन में हो तो आनंद दोगुना हो जाता है। साथ ही अन्य कलाकारों के साथ संगत करके अपनी कला को निखारने का भी एक सुनहरा अवसर है।
कैंप के समापन पर सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिए पाएंगे। कैंप के सभी सदस्यों के साथ एक दिन शिमला के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी किया जाएगा।
कैंप में भारत के विभिन्न राज्यों और विदेशों से भी तबला प्रेमी भाग लेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से दुबई से मनोज वासुदेवन, नचिकेत पंत वैद्य (मुंबई), बनारस के प्रसिद्ध सितारवादक पंडित बटु नाथ मिश्रा, मुंबई से विदेश, चंडीगढ़ से पुनित, गुजरात से कुणाल, तमिलनाडु से श्रवणा, बनारस से संतोष, लखनऊ से निखिल, केरल से कृष्णा और हरिकृष्णा, उत्तर प्रदेश से निकिता सोनी, दिल्ली से आयुष कुमार, सुमित सिंह, श्यामाकांत जोशी, शिमला से जतिन, दिव्यांशु, सूर्यांश, आस्तिक, अभिषेक सारंग, सृष्टि और रूपल शामिल हैं।
कैंप के आयोजक व रिसोर्स पर्सन विक्रम गंधर्व होंगे। आयोजन में मुख्य भूमिका डॉ. विनोद गंधर्व निभाएंगे, जो ऑल इंडिया रेडियो के ए ग्रैड कलाकार हैं। इस अवसर पर पद्मश्री विद्यानंद सरैक और प्रधान हेतराम गंधर्व सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे।