शिमला : स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2022 में हार्दिक शर्मा ने जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल

कराटे एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में शिमला के हार्दिक शर्मा ने 2 मेडल जीते हैं। यह चैंपियनशिप 16 और 17 जुलाई 2022 को जिला कांगड़ा के बैजनाथ में आयोजित की गई थी। हार्दिक शर्मा ने 13 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता के 45 किलो कैटेगरी के मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता और 10 से 13 वर्ष के आयु वर्ग की कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया। हार्दिक शर्मा मूलतः मंडी जिला के मण्डप गांव से संबंध रखते हैं और शिमला के सैंट एडवर्ड स्कूल में कक्षा 8 के विद्यार्थी है। हार्दिक शर्मा ने अब तक 14 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते हैं। हार्दिक ने अपनी सफलता का श्रेय कराटे कोच पीएस पवार, सुशील वर्मा, रेखा सिंह पवार तथा स्कूल प्रधानाचार्य फादर अनिल सिकेरा, अपने माता-पिता और विशेषकर अपनी दादी लज्जा देवी को दिया है।