शिमला: हर्ष कंवर योगी दिल्ली में नेशनल आइकॉन अवॉर्ड-2023 से सम्मानित

ठियोग की ग्राम पंचायत शटेया के हर्ष कंवर योगी को जगदम्बिका पाल नेशनल आइकॉन अवॉर्ड-2023 से दिल्ली के भारतीय कला केंद्र मंडी भवन में नवाजा गया। जगदम्बिका पाल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे। हर्ष कंवर योगी को यह अवॉर्ड नई पहचान के साथ दिया गया। इस अवॉर्ड का शीर्षक आइकॉन ईयर ऑफ यंगेस्ट एंट्रीप्यूनर रहा। हिमाचल के युवा उद्यमी हर्ष कंवर योगी को योगा बॉय, छोटा रामदेव व अन्य नामों से जाने जाते हंै।
हर्ष कंवर योगी गूगल अप्रूव योगा इंस्ट्रक्टर हैं। वे योगा में विश्व रिकॉर्ड धारक, इंटरनेशनल आइकॉन अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। साथ में विभिन्न मंचों पर सम्मानित हो चुके हैं। हर्ष के नाम 25 अवॉर्ड हैं और इतनी कम उम्र में इतनी उपलब्धियां लेना यह भी किसी विश्व रिकॉर्ड से कम नहीं है। हर्ष इन सब उपलब्धियों का श्रेय अपनी माता नीना कंवर व पिता संजीव कंवर को देते हैं।