शिमला : सेब सीजन के दृष्टिगत सड़कों के मरम्मत कार्य में तेजी लाए सरकार : चेतन बरागटा

भाजपा प्रवक्ता चेतन बरागटा ने जारी प्रेस बयान में कहा है कि सेब सीजन शुरू हो गया है, लेकिन सड़के बाधित हैं, जिस कारण बागवानों को अपना उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ क्षेत्रों में ऐसी हालत बनी हुई है कि बागवानों का सेब उनके बगीचे घर पर ही सड़ रहा है। बरागटा ने कहा कि पिछले हफ्ते से मौसम ठीक है, बावजूद इसके भी सरकार सड़को को बहाल करने में असमर्थ नजर आ रही है। सड़कों को बहाल करने का कार्य कछुआ चाल से किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
चेतन बरागटा ने कहा कि क्षेत्र की कई सड़कें ऐसी है जो बड़े वाहनों के लिए बाधित हैं। बसों के रूट पिछले 20 दिन से बंद पड़े हंै, जिस कारण आम जनता को सफर करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
चेतन बरागटा ने कहा कि सेब बाहुल्य क्षेत्र की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करना चाहिए, ताकि बागवान अपनी उपज को मंडियों तक ले जा सकें। उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में इस समय सैकड़ों सड़कें अवरुद्ध हैं। चेतन बरागटा ने कहा कि जो सड़के पूर्णत क्षतिग्रस्त हंै, वहां पर वैकल्पिक मार्ग बनाने की सरकार को पहल करनी चाहिए, ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।