शिमला: एचपीयू में बीएड प्रशिक्षुओं के लिए हुआ इंडक्शन कार्यक्रम

हिमाचल प्रदेश विवि में बीएड प्रथम सत्र के प्रशिक्षुओं के लिए आज इंडक्शन कार्यक्रम का दूसरा दिन था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. मनप्रीत कौर प्राचार्य प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन लुधियाना रहीं। उन्होंने कहा कि एक योग्य और अच्छे शिक्षक को विषय वस्तु से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए और इसे सर्वोत्तम शिक्षण माध्यम से प्रदान करने में सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे अध्यापक को विभिन्न छात्रों की बुद्धि के स्तर के अनुसार विषयों को समझने में मदद कर करनी चाहिए। द्वितीय तकनीकी सत्र आचार्य अजय कुमार अत्री ने लिया।
उन्होंने शिक्षण की अवस्थाओं एवं स्तरों की विस्तृत व्याख्या की। डॉ. युद्धवीर एवं डॉ. कनिका हांडा ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। शोधार्थी मुकेश कुमार ने विभाग की विस्तृत व्याख्या पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की कार्यक्रम के संयोजक डॉ. चमन लाल ने सभी आचार्य वर्ग का धन्यवाद प्रेषित किया।