शिमला: बीएड के इंडक्शन कार्यक्रम के अंतिम दिन करतार सिंह ने किया प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन

एचपीयू में बीएड के इंडक्शन कार्यक्रम का आज अंतिम दिन था। अंतिम दिन जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली के आचार्य करतार सिंह मुख्य वक्ता रहे। ड़ॉ करतार सिंह ने गतिविधि आधारित शिक्षण विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि यह एक बेहतर तथा व्याहारिक शिक्षण पद्धति का एक भाग है। द्वितीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. चमन लाल बंगा ने की। उन्होंने बीएड प्रशिक्षुओं से पृष्ठपोषण प्राप्त किया। इंडक्शन कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रपाल, आचार्य रोशन लाल जिंटा रहे। उन्होंने शिक्षा के महत्व, नैतिक शिक्षा एव शिक्षा मनोविज्ञान की विस्तृत में चर्चा की। विभाग में बीएड प्रथम सत्र के विद्यार्थियों ने रंगोली गतिविधि का आयोजन किया। शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य डॉक्टर कनिका हांडा, डॉ. युद्धवीर, डॉ. राकेश कुमार शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अंतिम सत्र में बीएड प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा किए।