शिमला: किमटा ने चौपाल की सड़कों की मरम्मत के लिए 3 करोड़ देने के लिए सीएम का जताया आभार
( words)

प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता रजनीश किमटा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का इस क्षेत्र के सेब बाहुल की घुंड, बल्सन देहा, चौपाल, कुपवी व नेरवा की वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मरम्मत के लिये तीन करोड़ जारी करने के लिए इस क्षेत्र के लोगों की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चौपाल क्षेत्र के अपने पहले ही दौरे में लोगों को जो सौगात दी है, इसके लिए वह उनके दिल से आभारी हैं।
किमटा ने आज यहां जारी एक प्रेस नोट में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को 1.50 करोड़ की राशि जारी की थी, इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने पिछले कल ही ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत व उनकी यातायात बहाली के लिए 2.50 करोड़ की अतिरिक्त राशि जारी कर दी है। यह राशि उन्होंने चौपाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोक निर्माण विभाग के चार उप मंडलो सेंज,चौपाल, नेरवा व कुपवी की सड़कों की मुरम्मत व बहाली के लिये जारी किए हैं। खण्ड विकास अधिकारी चौपाल व कुपवी विकास खण्ड के लिये अतिरिक्त राशि उपलब्ध करवाई है व ठियोग बीडीओ के अंतर्गत आने वाली घुण्ड,व बल्सन के लिये 45 लाख की राशि जारी करते हुए उन्हें स्पष्ट निर्देश दिये है कि आगामी तीन दिनों से भीतर खंड विकास अधिकारी अपनी निगरानी में सेब बाहुल क्षेत्रों की इन सड़कों को खोले, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के सेब उत्पादकों का एक एक सेब का दाना बाजार की मंडियों में पहुंचे।
किमटा ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर छाई है और अब उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके क्षेत्र में सड़के खुलने से उन का सेब समय पर मंडियों में पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में जन जीवन फिर से पटरी पर लाने के लिये तनमन से काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री स्वं सभी राहत व पुनर्वास कार्यो को देख रहें हैं। उन्होंने कहा है कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र को विकास का मॉडल बनाने में कोई भी कोर कसर बाकी नही रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसी साल अक्टूबर में चौपाल निर्वाचन क्षेत्र क्षेत्र का विस्तृत दौरा करने का आश्वासन उन्हें दिया हैं। उन्होंने कहा है कि चौपाल क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी है कि मुख्यमंत्री अपने प्रस्तावित दौरे में इस क्षेत्र को कई सौगाते देंगे।