शिमला : विधानसभा सचिवालय में कल्याण समिति की बैठकें आयोजित

कल्याण समिति की दिनांक 3 व 4 मई की बैठकें कार्यकारी सभापति विनोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। इन बैठकों में यादविंद्र गोमा, इंद्र सिंह, रीना कश्यप, मलेंद्र राजन, लोकेंद्र कुमार, दीप राज, सुरेश कुमार, सुदर्शन सिंह बबलू व विनोद सुल्तापुरी सदस्यों ने भाग लिया। इन बैठकों मे समिति ने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बलात्कार, बाल उत्पीड़न और ऑब्जंक्टिफिकेशन पृष्टभूमि के नाबालिग पीड़ितों के पुनर्वास के लिए योजनाओ से संबंधित प्रश्नावली के विभागीय उत्तरों का अवलोकन किया गया तथा अवलोकनोपरान्त इस पर मूल प्रतिवेदन बनाने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त समिति ने प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना का अवलोकन कर इस पर पुन: विचार-विमर्श हेतु आगामी बैठक मे रखने का निर्णय भी लिया।