शिमला: अब बॉलीवुड में छाये हिमाचली यूट्यूबर पवन द्रागटा

हिमाचल के यूट्यूबर और युवा एंकर द्रागटा अब बॉलीवुड में नजर आ रहे हैं। पवन द्रागटा, जो द्रागटा जी के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर हैं, हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म यारियां-2 में नजर आए। मूलत: कोटखाई से संबंध रखने वाले द्रगटा ने 2017 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी, उसी के साथ उन्होंने एंकरिंग में भी अपना हाथ आजमाया और अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल और अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के साथ बहुत से अन्य समारोहों में अपनी एंकरिंग का जादू बिखेर चुके हैं। इस फिल्म के रोल के लिए भी उन्हें उनकी एंकरिंग के लिए चयनित किया गया था और फिल्म में भी वो अपना जलवा बिखेरते हुए दिख रहे हैं।
25 साल के द्रगटा ने बताया कि वो लोगों को एंटरटेन करना बहुत पसंद करते हैं और स्टेज पर प्रयास करते हैं कि सदा लोगों को अपनी संस्कृति के प्रति इनोवेटिव तरह से जागरूक करें। उन्होंने कहा कि घरवालों का आशीर्वाद और लोगों के प्यार ने ही उन्हें यहां तक पहुंचाया है और आगे भी वो अपनी एंकरिंग और वीडियो से लोगों को एंटरटेन करते रहेंगे।