शिमला : पोस्ट कोड-976 फिटर का परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड (सीई जनरल) विंग सुंदरनगर में फिटर (एचवाईडी एमईसीएच) पोस्ट कोड 976 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया है। इसकी परीक्षा भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने ली थी। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह परिणाम घोषित किया है। इसमें 25 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पिछले 11 सितम्बर को परीक्षा ली थी और इसका परिणाम 2 नवम्बर को घोषित हुआ था। इसमें 13 उम्मीदवारों के लंबित डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद परिणाम घोषित किए गए हैं। पास हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। परिणाम से संबंधित विस्तृत जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।