जिला शिमला की सुन्नी तहसील के गांव चनावग में रविवार को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

ग्रामीण विकास सभा चनावग और हिमालय साहित्य मंच के संयुक्त संयोजन में जिला शिमला की सुन्नी तहसील के गांव चनावग में इस रविवार 20 जून को हाई सकूल के साथ स्थित सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर प्रातः ग्यारह बजे से सांय चार बजे तक रहेगा, जिसमें स्वेच्छा से युवा और अन्य इच्छुक ग्रामीण रक्त दान कर सकते हैं। ग्रामीण विकास सभा की ओर से अध्यक्ष जगदीश हरनोट और हिमालय मंच की ओर से युवा सदस्य शिवेन कुमार इस शिविर के संचालन में सहयोग करेंगे। यह जानकारी हिमालय मंच के अध्यक्ष व लेखक एस आर हरनोट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। शिमला रिप्पन अस्पताल से डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की टीम में डॉक्टर गंगा शर्मा, इंचार्ज ब्लड बैंक इंदिरा मेहता, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन दीपिका, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन अंजना कंवर, स्टाफ नर्स सहित दुर्गादास और वेद शामिल रहेंगे।