शिमला : बागवानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सरकार दे मुआवजा : चेतन बरागटा

राजधानी शिमला के ऊपरी क्षेत्रो में काफी ओलावृष्टि हुई है, जिससे बागवानों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में एक बार फिर बागवानी के मुद्दे को लेकर सियासत गरमाने लगी है। ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर भाजपा नेता व जुब्बल नावर कोटखाई से भाजपा प्रत्याशी रहे चेतन बरागटा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने बड़े-बड़े दावे किए थे। खुद को बागवानॉ का मसीहा बताते थे, लेकिन पिछले काफी दिनों से ऊपरी शिमला में ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है, इसको लेकर सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एक कमेटी का गठन करे, जो ओलावृष्टि से हुए नुकसान वाले क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन करे और सरकार बागवानों को नुकसान का उचित मुआवजा दे।
चेतन बरागटा ने कहा कि सरकार बागवानी के मुद्दे पर पूरी तरह कंफ्यूज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान कहा कि बागवान खुद फसल का दाम तय करेंगे, लेकिन सता में आने के बाद बागवानी मंत्री कहते हैं कि यह संभव नही है। यह मांग व सप्लाई पर निर्भर करता है। वहीं अब सरकार कह रही है कि किलो के हिसाब से सेब खरीदेंगे, यूनिवर्सल कार्टन आएगा कि नहीं आएगा बागवानी के मुद्दे पर कुल मिलाकर सरकार पूरी तरह कंफ्यूज है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर किलो के हिसाब से सेब ख़रीदना चाहती है तो उसके लिए सीजन से पहले रोड मैप तैयार करे, लेकिन बागवानी को लेकर सरकार का कोई विज़न नहीं है।