शिमला: ठियोग में 179.98 ग्राम चिट्टे के साथ हरियाणा के तीन व्यक्ति गिरफ्तार

ठियोग पुलिस ने 179.98 ग्राम चिट्टे के साथ बाहरी राज्य के 3 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि प्रभारी नरेंद्र के नेतृत्व में पीपी फागू की टीम द्वारा एक विशेष नाका लगाया गया था। पुलिस दल द्वारा मुख्य चौक फागू पर वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की सफेद आल्टो गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें बैठे तीन लोगों के पास से 179.98 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
आरोपियों की पहचान विजय पुत्र शालिग राम वीपीओ बब्याल तहसील महेश नगर जिला अंबाला, हरियाणा, सुमित पुत्र सुभाष चंद निवासी मकान नंबर 4 वार्ड नंबर 13 बब्याल रोड अंबाला एवं राजेश सैनी पुत्र फूल सिंह निवासी गांव डकोला डाकघर साहा तहसील बराड़ा जिला अंबाला हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें विजय नाम का व्यक्ति एक बहुत बड़ा अंतरराज्यीय तस्कर है और ठियोग/कोटखाई/रोहड़ू में इसकी पकड़ी जाने वाली इस खेप से एक बहुत बड़े अंतरराज्यीय तस्कर नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।