शिमला : रोजगार मेले में केंद्रीय राज्य मंत्री ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

-बोले, २०२४ तक १० लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
-पांच राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार
पीएम मोदी ने आज रोजगार मेले के ११वें संस्करण में ५१ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने १०० युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि २०२४ तक दस लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। अब तक दस रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें ६ लाख ५२ हजार युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत होगी। इन राज्यों में एनडीए के नेतृत्व में सरकारें बनेंगी। मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ है, जनता उसके आधार पर बीजेपी की चुनेगी।