शिमला: जल स्रोतों में गाद आने से शिमला शहर में जलापूर्ति में आएगी कमी
( words)

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जल स्रोतों में भारी गाद इकठ्ठा हो गई है। इसके चलते अगले कुछ दिन तक शिमला शहर में जल आपूर्ति में कमी रहेगी। वहीं, एसजेपीएनएल ने उपभोक्ताओं से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने का किया अनुरोध किया है। जल स्रोतों में गंदगी बढ़ने के कारण बैक्टीरिया, वायरस और परजीवियों सहित हानिकारक रोगाणुओं के बढ़ने का खतरा रहता है। ऐसे में एसजेपीएनएल ने जनता से पानी को 10 मिनट तक उबालने के बाद पीने का अनुरोध किया है।