शिमला: शीशे पर फिसलने के रोमांच का युवाओं ने लिया आनंद

-सुबह 8 बजे शुरू हुआ सेशन, 10 बजे तक 25 युवाओं ने की स्केटिंग
-रिंक सचिव रजत बोले, अभी फिलहाल सुबह के सेशन ही होंगे
शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में सोमवार सुबह से शीशे पर फिसलने के रोमांच का आगाज हो गया। पहले दिन बर्फ की पतली चादर वाली सतह पर सर्द मौसम के बावजूद काफी संख्या में युवाओं ने स्केटिंग का आनंद लिया। आज सुबह 8 बजे सेशन प्रारंभ हुआ और 10 बजे तक लगभग 25 युवाओं ने स्केटिंग का आनंद लिया।
आइस स्केटिंग रिंक के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में इस संख्या में बढ़ोतरी होगी। अभी फिलहाल सुबह के ही सेशन आयोजित किए जा रहे हैं।
वहीं, पहले दिन स्केटिंग करने आई नेहा सिंह ने कहा कि उसे स्केटिंग कर काफी अच्छा लग रहा है। वहीं, अविनय और अर्णव तनेजा ने कहा कि वे काफी दिनों से स्केटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, आज उनका इंतजार खत्म हो गया, उन्होंने स्केटिंग का खूब आनंद लिया।