शिमला/सोलन : हिमाचल की अंडर-17 वॉलीबॉल टीम का हिस्सा बनी किन्नू स्कूल की दिव्यांका

-सोलन में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के चलते हुआ चयन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू की छात्रा दिव्यांका का चयन अंडर-17 हिमाचल वॉलीबॉल टीम में हुआ। सोलन में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिव्यांका ने शानदार प्रदर्शन किया था। अंडर-17 राष्ट्रीय स्तर में खेलने वाली दिव्यंका रामपुर बुशहर की पहली छात्रा है।
दिव्यंका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूूल के अध्यापकों और डीपी, पीईटी को दिया है। दिव्यंका 22 दिसंबर तक जुब्बल हॉस्टल में कोचिंग लेगी। तमिलनाडु के बेल कैलाशपुरम तिरुचिरापल्ली में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।
दिव्यंका के पिता दीप राम और माता भीष्म को बेटी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है । वहीं, किन्नू स्कूल के डीपी दुर्गा प्रसाद ने कहा कि रामपुर जोन खेल प्रभारी प्रीतम ठाकुर और खेल समन्वयक प्रधानाचार्य बॉयज रामपुर रतन गुप्ता के मार्गदर्शन से रामपुर जोन खेल में शिखर की ओर जा रहा है। इस प्रकार की उपलब्धियां तभी होती हैं, जब खिलाड़ियों को भरपूर सुविधा दी जाए। खेल समन्वयक रतन गुप्ता ने हिमाचल की वॉलीबॉल टीम में चयन होने पर इस छात्रा को बधाई दी।