कुनिहार में कलश यात्रा के साथ हुआ श्री हनुमंत बाल अखंड कथा का शुभारंभ, 25 से 31 मार्च तक दोपहर 1 से 4 बजे तक होगा कथा का आयोजन
कुनिहार के बालाजी बैंक्वट हॉल (नजदीक बीएसएनएल टावर ) में अत्री परिवार द्वारा सात दिवसीय श्री हनुमंत बाल अखंड कथा का आयोजन किया जा रहा है। 25 से 31 मार्च तक आयोजित की जाने वाली इस कथा का आज कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। जिसमें क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों ने काफी संख्या में पहुंचकर बढ़चढ़ कर भाग लिया । आयोजक सदस्य प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट जगदीश अत्री ने बताया कि श्री ग्यारह मुखी हनुमान जी की प्रेरणा से परम पूज्य बाल ब्रह्मचारी संत श्री रघुवंशी जी की अमृत वाणी से श्री हनुमंत बाल अखंड कथा का श्रवण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25से 31 मार्च तक दोपहर 1बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिदिन कथा का समय रहेगा, तथा कथा के बाद प्रतिदिन श्रोताओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। अत्री परिवार ने सभी क्षेत्रवासियों से इस आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।
