जयसिंहपुर: सकोह में सिद्ध बाबा घाशी राम बैसाखी छींज मेला धूमधाम से संपन्न, नरेश दिल्ली बने कुश्ती के सरताज

जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा: उपमंडल के अंतर्गत आने वाली सकोह पंचायत में सिद्ध बाबा घाशी राम बैसाखी छींज मेला बड़ी धूमधाम और पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पांच दिनों तक चले इस मेले में विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेले के समापन समारोह में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डढवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला और अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि का पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। मेले के दौरान आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र रही। रोमांचक मुकाबलों के बाद जयसिंहपुर की टीम विजेता बनी, जिसे ₹5100 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। उपविजेता टीम को ₹3100 का इनाम दिया गया।मेले का मुख्य आकर्षण दो दिनों तक चली कुश्ती प्रतियोगिता रही, जिसमें दूर-दूर से आए नामी पहलवानों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। कुश्ती का फाइनल मुकाबला दिल्ली के पहलवान नरेश और दीनानगर के आयुग के बीच हुआ, जो बेहद रोमांचक रहा। अंततः नरेश दिल्ली ने बाजी मारी और वे विजेता घोषित किए गए। विजेता पहलवान नरेश दिल्ली को ₹31,000 और उपविजेता आयुग को ₹21,000 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला, सुनील राणा, मिट्ठू, अजय शर्मा, सौरव कटोच, सुमित कुमार, निखिल, सन्नी, सुरेंद्र, अभिषेक और समस्त मेला कमेटी के सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे और उन्होंने मेले के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिद्ध बाबा घाशी राम बैसाखी छींज मेले ने क्षेत्र में उत्साह और भाईचारे का संदेश दिया।