सिरमौर: पांवटा साहिब में पिकअप गहरी खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत
** रस्सी डालकर निकाले गए शव
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। यह हादसा पांवटा साहिब के तहत नेशनल हाईवे 707 बद्रीपुर-शिलाई-गुम्मा पर बड़वास के कालीढांग के पास हुआ, जब एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। यह दुर्घटना बीती देर रात हुई, लेकिन इसकी जानकारी रविवार सुबह मिली। स्थानीय लोगों ने खाई में पड़ी दुर्घटनाग्रस्त पिकअप देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोगों की मदद से रस्सों के सहारे दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, मृतकों में एक युवक की पहचान गुड्डू नेगी (25 साल), निवासी ऐराना, शिलाई के रूप में हुई है, जबकि दूसरे शख्स की पहचान मुकेश (22 साल), निवासी बुटियाणा, शिलाई के रूप में की गई है। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप का नंबर HP85-0197 है। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
