सिरमौर: जिला बाल सरंक्षण कार्यलय के संयुक्त तत्वधान से विक्रम बाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला बाल सरंक्षण कार्यलय सिरमौर तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन, के संयुक्त तत्वधान से विक्रम बाग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन कार्यक्रम की शुरुआत की गई और उनके द्वारा विभाग द्वारा बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में व पोषण के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की गई । सभी को बताया गया कि सभी आयरनयुक्त भोजन ले ताकि आप और आपके बच्चे स्वस्थ रहे और खुशहाल जीवन व्यतीत करें।
परामर्शदाता परवीन अख्तर ने कार्यकम की शुरुआत की ओर जिला बाल संरक्षण की तरफ बच्चों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पॉस्को एक्ट, बाल विवाह कानून, स्पॉन्सरशिप, मुख्यमंत्री सूखा श्रय योजना ,और बच्चों से सम्बंदित कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी ! सुपरवाइजर द्वारा बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री शगुन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी सांझा की गई ! इस दौरान आंगनवाडी वर्कर द्वारा पोषण माह के तहत प्रदर्शनी भी लगाई थी । इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन से केस वर्कर्स राजेंद्र सिंह द्वारा हेल्पलाइन के बारे जानकारी दी कि यह एक आपातकालीन सेवा है जो 24x7 घंटे काम करती है और बताया गया कि जब आप देखे की कोई बच्चा (0-18 वर्ष के बीच का) बेबस, बेसहारा ओर मुसीबत में फंसा देखे तो उसकी सूचना हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर कॉल कर जरूर दें । इस नम्बर पर कॉल करने वाले कि जानकारी गुप्त रखी जाती है। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन से इशाक मोहम्मद , आगनवाड़ी सुपरवाइजर प्रदीप भटनागर , पंचायत के वॉर्ड मेंबर, जिला बाल संरक्षण से काउंसलर प्रवीण अख्तर , चाइल्ड हेल्पलाइन से केस वर्कर राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
