सिरमौर: देवामानल में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत
** नवयुवक मंडल की पहल, "खेल खेलो, नशा छोड़ो, खेलेगा युवा, नशे से बचेगा युवा
सिरमौर जिले के तहसील नौहराधार के ग्राम पंचायत देवामानल में नवयुवक मंडल द्वारा युवाओं को नशे से बचाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है। "खेल खेलो, नशा छोड़ो, खेलेगा युवा, नशे से बचेगा युवा" इस उद्देश्य से एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता देवामानल के चिगरधार गिरिन पार्क स्टेडियम में आयोजित की जा रही है, जिसमें ग्रामीण और पंचायत स्तर पर विभिन्न टीमें भाग ले रही हैं।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अरविंद शर्मा द्वारा किया गया। अपने संबोधन में अरविंद शर्मा ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से न केवल युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी, बल्कि वे नशे जैसी बुरी आदतों से भी बचेंगे।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सदस्य और अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद थे ।
