सिरमौर: बहू ने सास को उतारा मौत के घाट
पांवटा साहिब (सिरमौर) - जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बहू ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। माजरा पुलिस के अनुसार, यह खौफनाक वारदात बंगाला बस्ती कटा पत्थर सुरजपुर गांव में हुई। मृतका की बहू मनीषा पत्नी तारा चंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मनीषा ने बताया कि उसकी सास बानो देवी (पत्नी स्वर्गीय तारा सिंह) घर के बाहर चारपाई पर बैठी थीं। उसी दौरान उनकी जेठानी बोकडी देवी वहां आई और किसी बात को लेकर दोनों महिलाओं के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि बोकडी देवी आपा खो बैठी और उसने बानो देवी पर हमला कर दिया। शिकायत के मुताबिक, बोकडी देवी ने बानो देवी का सिर जोर से चारपाई के किनारे पर दे मारा, जिससे वह मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद भी बोकडी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने बानो देवी के सिर, गर्दन और पीठ पर ताबड़तोड़ मुक्कों से प्रहार किए। इस बर्बर मारपीट के बाद बानो देवी बेहोश हो गईं। जब मनीषा ने उन्हें देखा तो उनकी सांसें थम चुकी थीं। मनीषा ने अपनी जेठानी बोकडी पर अपनी सास की हत्या करने का आरोप लगाया है। माजरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बोकडी देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सास-बहू के बीच हुई मारपीट में बानो देवी की मौत हो गई है और आरोपी बोकडी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
