सिरमौर: हाटी समिति की बैठक में एस सी वर्ग का शामिल न होने का निर्णय
** कल शिलाई में आयोजित होगी हाटी समिति की बैठक
सिरमौर जिला के शिलाई में हाटी समिति की बैठक कल आयोजित की जाएगी, जिसमें हाटी समुदाय को विशेष दर्जा देने के मामले पर चर्चा की जाएगी। एस सी समुदाय को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है, लेकिन उन्होंने साफ किया है कि जब तक सरकार उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए अधिसूचना नहीं जारी करती, तब तक वे इसमें शामिल नहीं होंगे। गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार सरंक्षण समिति ने नाहन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी। समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मंगेट ने कहा कि उनका अन्य जातियों से कोई विवाद नहीं है, लेकिन वे तभी शामिल होंगे यदि सरकार किन्नौर की तर्ज पर उन्हें भी दोहरा दर्जा दे। समिति के सुरेंद्र धर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को रेणुका में एस सी वर्ग की बैठक होगी, जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
