सिरमौर: शिरगुल महाराज की तपोस्थली चुड़धार पर मौसम की पहली बर्फबारी...
( words)
** सफेद चादर से ढकी चुड़धार की चोटियां
सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चुडधार में, जो लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इस मौसम का पहला हिमपात मध्य रात्रि में हुआ। हालांकि बर्फ हल्की पड़ी है और आसपास के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। पहाड़ी क्षेत्रों के किसान अभी तक गेहूं और मटर की बुवाई नहीं कर पाए हैं, क्योंकि वे बारिश पर निर्भर हैं।चुडधार में मौसम में बदलाव के कारण नोहरा धार, पीडिया धार, बोगधार, हरिपुर धार, कुफ़वी, राजगढ़ और शिलाई जैसे क्षेत्रों में ठंड काफी बढ़ गई है। हिमपात से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस हो रहा है।
