सिरमौर: संगड़ाह में प्रेस क्लब कार्यालय का उद्घाटन

सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल मुख्यालय पर क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा पंजीकृत प्रेस क्लब के कार्यालय का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि मीडिया सरकार और आम जनता के बीच सेतु का काम करता है और समाज की बड़ी जिम्मेदारी निभाता है।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने पत्रकारिता के उच्च मानकों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पत्रकारों को समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संगड़ाह में प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए शीघ्र ही सरकारी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी और इसके बाद हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से वित्तीय प्रावधान भी किया जाएगा।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत कुमार ने इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुए मीडिया की समाज में जागरूकता फैलाने और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र पत्रकारिता क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करने में अहम भूमिका निभाती है।
प्रेस क्लब संगड़ाह के मुख्य संयोजक मेला राम शर्मा ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष रूप से अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए ताकि समाज का विश्वास बना रहे। उन्होंने पत्रकारों से तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता करने की अपील की, ताकि पत्रकारिता के उच्च मूल्य बनाए जा सकें।
इस अवसर पर संगड़ाह के एसडीएम सुनील कायथ, डीएसपी मुकेश डडवाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष और समाज के विभिन्न वर्गों से सैकड़ों लोग उपस्थित थे।