सिरमौर: बर्फीले रास्ते पर एलपी गाड़ी खाई में गिरी, चालक और परिचालक की बची जान
( words)
** हा*दसे में नहीं हुआ कोई जानी नुकसान
हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते कल हुई बर्फबारी ने किसानों को खुशी तो दी, लेकिन कुछ जगहों पर यह परेशानी का कारण भी बनी। सिरमौर जिले के रोंडी चौरास से करीब 3 किलोमीटर आगे फागनी के पास सुबह करीब तीन बजे एक दुर्घटना हुई, जिसमे एक एलपी गाड़ी, जो पनौग से सीमेंट खाली करके बिलासपुर लौट रही थी, बर्फ पर फिसलकर करीब 100 मीटर नीचे पलट गई। गाड़ी के चालक रमेश चंद और परिचालक लक्की इस हादसे में सुरक्षित बचे। हालाँकि लक्की को हल्की चोटें आईं, जिनका इलाज नौहराधार अस्पताल में किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नौहराधार पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की ।
