सिरमौर: अंडर-19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता में पुनर धार स्कूल का रहा दबदबा
***पुन्नरधार स्कूल ने जीता ऑल राउंड का खिताब
सिरमौर रेणुका जी (नोहरा धार ) जॉन अंडर-19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता में पुनर धार स्कूल का रहा दबदबा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉग धार में संपन्न हुई अंडर-19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता में ऑलराउंडर बेस्ट, बॉलीबाल, खो खो व बेडमिन मे पुनर धार स्कूल प्रथम स्थान में आकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।नोहरा धार अंडर-19 वर्ग के टूर्नामेंट का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय य बोगधार में समापन हुआ। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऑल राउंड बेस्ट का खिताब पुन्नरधार स्कूल के नाम रहा। वालीबॉल प्रतियोगिता में विनर पुन्नरधार स्कूल व नौहराधार स्कूल रनरअप रहा। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में पीवाईपी चाढ़ना स्कूल ने ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि रनरअप नौहराधार के स्कूल रहा।खो खो व बैडमिंटन में पुन्नरधार स्कूल ने बाज़ी मारी, जबकि बेडमिंटन रनरअप बोगधार स्कूल रहा। योगा में नौहराधार स्कूल ने बाजी मारी। इसी तरह सांस्कृतिक की कार्यक्रम में लोक नृत्य प्रतियोगिता में चौरास प्रथम रहा, समूह गान में भी चौरास व एकल गान में भी चौरास प्रथम रहा। आर्केस्ट्रा में बोगधार प्रथम, एकांकी में बोगधार प्रथम रहा। इस मौके पर पीटी आई कमल राज, डीपीई हिमांशु,डीपीई वीरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, शशिपाल चौहान । आदि सभी स्कूलों के शारीरिक अध्यापक समेत अभिभावक मौजूद रहे। पुनर धार पाठशाला के प्रधानाचार्य हेमराज सिमर ने कमल राज पीटी आई व डीपीई वीरेंद्र व अंडर-19 बॉयस के खिलाड़ियों को बधाई दी। पीटी आई कमल राज व डीपीई वीरेंद्र ने जिला के लिए चयनित खिलाड़ियों को जिले में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
