सिरमौर: एसएएस माध्यमिक स्कूल देवामानल ने मनाया पारितोषिक वितरण समारोह
एसएएस माध्यमिक पब्लिक स्कूल देवामानल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पारितोषिक वितरण समारोह में रोहित शर्मा, विशेष अतिथि देव शर्मा व जोगेंद्र चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल अशोक शर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मेजवान स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर की गई। इससे पूर्व मुख्यातिथि को प्रिंसिपल व स्कूल प्रशासन द्वारा शॉल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम में पहाड़ी, हिमाचली पंजाबी छात्राओं के गिद्दे से सबका मन मोह लिया। प्रिंसिपल अशोक शर्मा ने स्कूल गतिविधिओं की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की तथा मुख्यातिथि व अविभावकों का कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर सभी अविभावकों ने भाग लिया।
