सिरमौर: देवामानल गांव के दो युवक अग्नि वीर योजना के तहत सेना में भर्ती
सिरमौर: नोहरा धार क्षेत्र के देवामानल गांव के दो युवक अग्नि वीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए सारांश (सनी )पुंडीर और रजनीश रोप्टा सितंबर महीने के शुरु में रामपुर में इस भर्ती का आयोजन किया गया था और अब भर्ती का परिणाम घोषित हुआ है, जिसमे इनका चयन सेना में हुआ। सेना में भर्ती होने की सूचना मिलने पर परिजनों में खुशी का माहौल है दोनों युवक पहले ही प्रयास में सेना में भर्ती हुए। पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है बता दे की सारांश (सनी )पुंडीर पुत्र अभिमन्यु पुंडीर व रजनीश रोप्टा पुत्र विर्धन रोप्टा अग्नि वीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए है सारांश सनी के पिता अभिमन्यु पुंडीर भी भारतीय सेना मे अपनी सेवा देकर सेवानिवृत हुए है व माता कृषक है रजनीश के माता-पिता कृषक है और साधारण परिवार से संबंध रखते हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बच्चों पर गर्व है और अब वह देश के लिए सेवाएं देंगे उनके लिए एक गौरव क्षण है गांव के दो युवकों का आर्मी में एक साथ - चयन होने से ग्राम पंचायत देवामानल व गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।