सिरमौर: राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला भाटगढ़ में पूर्व प्राथमिक (प्री प्राइमरी) कक्षाओं का शुभारंभ

जिला सिरमौर के शिक्षा खण्ड ददाहू के अतंर्गत राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला भाटगढ़ में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ददाहु सतीश शर्मा ने शिरकत की। उनके साथ खंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा और पूर्व अध्यक्ष सुरेश तोमर भी उपस्थित रहे।
इस पहल के तहत स्कूल प्रबंधन समिति ने अपने स्तर पर स्कूल में प्री प्राइमरी कक्षाओं का शुभारंभ किया है। मंगलवार से इसकी शुरुआत हो गई है। केंद्र अध्यक्ष शिक्षक रमेश कुमार चौहान और एसएमसी अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि इस पहल से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे और उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आएगा। मुख्य अतिथि सतीश शर्मा ने अपने संबोधन में स्कूल शिक्षकों और एसएमसी सदस्यों को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्कूल की यह पहल बच्चों के जीवन में मजबूत नींव रखने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस पहल की एक विशेष बात यह है कि खंड प्राथमिक अधिकारी से अनुमति मिलने से पहले ही स्थानीय संसाधनों और श्रमदान के माध्यम से छोटे बच्चों की सुरक्षा रैलिंग की व्यवस्था की गई। यह अन्य स्कूलों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है। राजकीय प्रारंभिक केंद्र पाठशाला भाटगढ़ की यह पहल निश्चित ही क्षेत्र के बच्चों के भविष्य में सकारात्मक बदलाव लाएगी और उन्हें बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करेगी। हमें उम्मीद है कि यह पहल अन्य स्कूलों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी।