सिरमौर:पांवटा साहिब में देशद्रोह के आरोप में युवक गिरफ्तार, फेसबुक पर डाली थी ये पोस्ट

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में पुलिस ने एक युवक को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी सुलेमान की हुई है, जिसके खिलाफ 27 मई को ही देशद्रोह की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था, लेकिन रविवार को जैसे ही वह पांवटा साहिब लौटा, पुलिस ने उसे दबोच लिया। सुलेमान को आज सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, पांवटा के बद्रीपुर क्षेत्र में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले सुलेमान ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में टूटे हुए जहाज के टुकड़ों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाली लाइन लिखी हुई थी। इसके अलावा, आरोपी ने अपनी पोस्ट में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली भाषा का भी इस्तेमाल किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुलेमान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के अब्दुल्लागढ़ का रहने वाला है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने पुष्टि की है कि सुलेमान के खिलाफ धारा-152 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।