चम्बा: चुराह क्षेत्र के चांजू नाला में मिला कंकाल

चम्बा जिला के चुराह क्षेत्र के चांजू नाला में एक कंकाल मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कंकाल इंसान का नहीं है। मामले की जांच जारी है। रविवार को स्थानीय लोगों ने चांजू नाला में एक कंकाल देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद इसे नागरिक अस्पताल तीसा ले जाया गया।
यहां पर प्रारंभिक जांच के बाद सोमवार को कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कॉलेज चम्बा लाया गया। यहां मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि यह कंकाल इंसान का नहीं है। इसके बावजूद पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जहां पर यह कंकाल मिला है वहां पर तीन सड़क हादसे हो चुके हैं। इसके चलते यह कंकाल किसी हादसे के शिकार का होने का अंदेशा जताया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह कंकाल इंसान का नहीं है। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कंकाल का पोस्टमार्टम करवाने के बाद रिपोर्ट आ गई है, और यह कंकाल इंसान का नहीं है।