लंबागांव में छोटे-छोटे बच्चों ने की रामलीला

मोटिवेशन फिटनेस क्लब लंबागांव द्वारा शुरू की छोटे-छोटे बच्चों की रामलीला का समापन हो गया, जिसमें मुख्य अतिथि जयसिंहपुर के जिला परिषद संजीव ठाकुर,ग्राम पंचायत लंबागांव के प्रधान सुमन मेहरा, बीडीसी अनीता सूद, विनोद मेहरा व अन्य गांव के लोग उपस्थिति रहे।
गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने अपना पूरा योगदान देकर भगवान श्री राम की लीलाओं को लोगों के सामने प्रस्तुत किया। मोटिवेशन फिटनेस क्लब द्वारा प्रस्तुत इस बाल रामलीला की सराहना करते हुए मुख्यातिथि संजीव ठाकुर ने अपनी तरफ से बच्चों को 1100 रुपये प्रदान किए व बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। बाल रामलीला 11 दिन चली और लगभग गांव के 35 बच्चों ने भाग लिया क्लब को इस कार्य के लिए पहले ही दिन गांव के लोगों ने भी पूरा सहयोग दिया और बच्चों का हौसला बढ़ाया। मोटिवेशन फिटनेस क्लब का मोटिव बच्चों को धर्म व अच्छे संस्कार देना है।