भरमौर : खणी स्कूल की एसएमसी ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम पर की चर्चा

मनीष ठाकुर । भरमौर
भरमौर उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खणी में एसएमसी की बैठक हुई, जिसमें एसएमसी के सदस्य तथा विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता एसएमसी के प्रघान अशोक कुमार ने की। बैठक में नई शिक्षा नीति के मुख्य उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। एसएमसी के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि सितंबर माह में आयोजित होने वाली 9वीं से 12वीं तक की टर्म परीक्षा बारे सूचना तथा अभिवावकों को परिणामों को बेहतर करने बारे जागरूक किया गया। निपुण भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन व फिट इंडिया मूवमेंट बारे विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को नशे के दुष्परिणामों तथा मोबाइल का बेहतर इस्तेमाल एवं उसके दुष्परिणामों पर मंथन किया गया। एसएमसी के प्रघान अशोक कुमार ने एसएमसी के सदस्यों तथा अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही विद्यालय में अनुशासन बनाने के संदर्भ में अभिभावकों से सहयोग देने की सलाह दी।