स्माइल फाउंडेशन खुंडियां ने किडनी मरीज को दी ₹ 25000/ की आर्थिक सहायता

उपमंडल ज्वालामुखी की खुन्डिया तहसील गांव चलौनू के कांशी राम का 21 वर्षीय बेटा अक्षय कुमार बचपन से ही ब्लड शुगर की बीमारी से झूझ रहा है। अब इनकी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया है। अक्षय इस समय जिन्दगी और मौ*त की लड़ाई लड़ रहा है।, इनका इलाज़ चंडीगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से चल रहा है। इनके पिताजी मजदूरी करते है लेकिन खुद आँखों की कम रोशनी की समस्या से झूझ रहे है और माता अपंग है। स्माइल फाउंडेशन खुंडियां के मीडिया प्रभारी रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि परिवार अति आर्थिक संकट से गुज़र रहा है। इस समय कांशी राम बिलकुल अकेले पड़ गए है और बेटे की हालत को देखकर इनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है। गरीबी में इन्होने अपनी पांच बेटियों की शादियाँ करवाई है और इस समय अपने बेटे के इलाज़ के लिए धन अर्जित करने के लिए फ़रियाद कर रहे हैं। खुन्डिया की समाजसेवी संस्था स्माइल फाउंडेशन ने आगे आ कर रविवार को ₹ 25000 की मदद की तथा अक्षय के इलाज़ के लिए सभी देवतास्वरूप दानवीरों और सरकार से अपील की है कि अक्षय के इलाज हेतु इस परिवार की मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे आएं।