लोक संगीत एकल गायन में स्नेहा ने झटका तीसरा स्थान

संगीत विभाग की प्राध्यापिका प्रोफेसर ललिता शर्मा के मार्गदर्शन में कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर के पांच विद्यार्थियों ने राजकीय महाविद्यालय थुरल द्वारा आयोजित लोक संगीत व काव्य पाठ की इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग लोक संगीत एकल गायन में प्रथम वर्ष की छात्रा स्नेहा ने तीसरा स्थान हासिल किया और छात्र वर्ग लोक संगीत एकल गायन में प्रथम वर्ष के छात्र गौरव ने भी तीसरा स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
संगतीकार के रूप में तृतीय वर्ष के छात्र अभिषेक डोगरा ने हारमोनियम व हितेश कुमार ने ढोलक पर बखूबी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को उपलब्धि के तौर पर समृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य महोदय डॉ. प्रदीप कुमार कोंडल जी ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए छात्रों को और संगीत विभाग की ललिता शर्मा बधाई दी।