करियाडा के समाजसेवियों ने मूहल गौशाला को दान किया हरे चारे का ट्राला

जब सामाजिक सरोकारों की बात आती है, तो करियाडा क्षेत्र के लोग पीछे नहीं रहते। करियाडा सहकारी सभा के सचिव सुरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं समाजसेवी राजेन्द्र गुलेरिया, समशेर गुलेरिया, रणबीर सिंह, अजीत सिह और सुभाष ने मूहल गांव स्थित सिद्बि विनायक सामाजिक कल्याण समिति द्वारा संचालित गौशाला के लिए हरे चारे से भरा ट्राला दान कर क्षेत्र में सेवा भावना का प्रेरक उदाहरण पेश किया है।
सचिव सुरेन्द्र सिंह ठाकुर और समाजसेवी राजेन्द्र गुलेरिया ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है। वे विगत कई वर्षों से गर्मी के मौसम में अपनी निजी आय से इस गौशाला में हरे चारे का योगदान करते आ रहे हैं। गौशाला में वर्तमान में करीब 70 से अधिक बेसहारा देसी गाय जीवन यापन कर रही हैं। उनका मानना है कि गौ सेवा केवल एक धार्मिक कर्मकांड नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति से जुड़ा दायित्व है।