सोलन:साई इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रविवार को साई इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोलन की मेयर ऊषा शर्मा और विशेष अतिथि वार्ड नंबर 3 की काउंसलर रजनी बाला रहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई और उसके बाद मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अन्य अतिथि डॉक्टर एस एन बावा ( साई बावा एजुकेशन सोसायटी के वाइस प्रेसिडेंट),श्रीमती कैलाश बाबा (साईं बावा एजुकेशन सोसायटी के सचिव), मिसेज मोनिका भारद्वाज, मिसेज श्वेता जैन, मिसेज रंजना डोगरा रहे। शिक्षार्थियों ने अपनी प्यारी माताओं के लिए सुंदर नृत्य प्रदर्शन किए, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ,एक विशेष मॉडलिंग सेशन एथनिक और इंडो वेस्टर्न राउंड का आयोजन किया गया। सोलन की मेयर आदरणीय ऊषा शर्मा जी ने अपने भाषण में बताया कि महिलाओं का समाज में महत्वपूर्ण योगदान है। बच्चों को माएं अच्छे संस्कार दें। बच्चे अपने आस पास और अपने शहर को साफ सुथरा रखें ऐसी शिक्षा दें।सोलन के वार्ड नंबर ३ की काउंसलर मिसेज रजनी बाला ने कहा कि एक बच्चे के भविष्य का निर्माण करने में एक मां का विशेष महत्व होता है। स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा रैंपवॉक के लिए माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक मॉडलिंग प्रदर्शन दिया गया। माताओं के लिए हेल्दी स्नैक्स, सलाद डेकोरेशन आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। हेल्थी स्नैक्स में प्रथम स्थान पर मिसेज दीपिका और मिसेज रंजू गुप्ता रहे। सलाद मेकिंग में प्रथम स्थान पर मिसेज अंकिता शर्मा रहे।मोस्ट स्टाइलिस्ट मॉम का खिताब मिसेज अंकिता शर्मा,को दिया गया। सिस बेस्ट क्वीन मिसेज वर्षा नेगी, सेकंड रनर अप मिसेज रीना ठाकुर, सिस बेस्ट मॉम मिसेज वर्षा ठाकुर , सेकंड रनर अप कंचन शर्मा चुने गए। इसके अलावा एक विशेष टैलेंट राउंड का भी आयोजन किया गया जिसमे माताओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। जिसमे प्रथम स्थान पर मिसेज मनप्रीत कौर और मिसेज शालिनी रही। संभी को विशेष उपहारों और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।