सोलन:अश्वनी खड्ड के रीवा वाटर फॉल में युवक पर गिरा पत्थर, हुई मौ*त

बीते कल पुलिस थाना सदर सोलन में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को अश्वनी खड्ड से चोटिल अवस्था मे ईलाज हेतु लाए है, जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन की एक टीम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन व मौका रीवा वाटर फॉल अश्विनी खड्ड की रवाना हुई । मामले की जांच के दौरान पाया गया कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली से 13 छात्रों का एक ग्रूप घुमने के लिये हैरिटेज पार्क अश्विनी खड्ड व रेवा वाटर फॉल आया था तथा जब यह सभी छात्र समय करीब 4/5 बजे शाम रेवा वाटर फॉल में नहाने के लिये कपड़े उतार रहे थे तो उस समय अचानक ऊपर पहाड़ी से एक पत्थर गिरकर नीचे खड़े छात्र अक्षत देव पुत्र श्री अलोक कुमार मीणा निवासी A-9 J.P Colony Tonk Phathak VTC Jaipur PO Gandhinagar जिला जयपुर राज्यस्थान उम्र 19 वर्ष के सिर पर लग गया जिससे सिर में चोट लगने के कारण अक्षत देव मौका पर ही अचेत होकर गिर गया। उसके सिर से भारी रक्त स्राव होने लगा। उसके बाद उसके साथी छात्र व वहां पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा अक्षत देव को ईलाज हेतू क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया जहां पर MO साहब अक्षत देव उपरोक्त को brought dead घोषित किया गया। मामले में अभी तक की जांच से यह प्रतीत हो रहा है कि मृतक अक्षत देव की मृत्यु पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने के कारण सिर में लगी चोट से अत्यधिक रक्त बहने के कारण हुई है, जो इस संदर्भ में कार्यवाही जेर धारा 174 द0प्र0सं0 अमल में लाई जा रही है ।