सोलन: न्यायिक हिरासत में भेजा नल व नकदी चुराने का आरोपी

वीरेंद्र चौपड़ा निवासी कुम्हारहट्टी ने थाना धर्मपुर में 28 अक्तूबर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 23 और 24 अक्तूबर की रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति उनके व पड़ोसी चरणजीत सिंह के घर की गैलरी के शीशे व जाली तोड़कर उनके घर में घुस गया था। घर में घुसने के उपरांत इस व्यक्ति ने इनके घरों के सारे नल चुराकर ले गया, जिनकी कीमत करीब 23,000 रुपये है। चोर उनके घर से 20 हजार की नकदी भी चुराकर ले गया। जिस पर 25 अक्तूबर को थाना धर्मपुर में चोरी की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले में अन्वेषण के दौरान एक बाल अपचारी की संलिप्तता पाये जाने पर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इसने चुराये हुये नल सोलन में एक व्यक्ति को बेचे हैं। बाल अपचारी को रिमांड होम में भेजा गया है। उसकी निशानदेही पर 29 अक्तूबर को थाना धर्मपुर की एक टीम ने आरोपी नसीर अहमद तान्त्रे निवासी जम्मू को सोलन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को पिछले कल अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। चोरी की गई नकदी की बरामदगी की जा चुकी है। मामले में आगामी जांच जारी है।