सोलन: बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल शामती का वार्षिक सम्मेलन हुआ आयोजित
बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल सोलन शामती का वार्षिक सम्मेलन 29/9/24 रविवार को कला केंद्र ऑडिटोरियम कोठो, राजगढ़ रोड सोलन में आयोजित किया गया, जिसका मुख्य विषय था हम साथ साथ उन्नति करें (राइस टुगेदर)। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला भाषा अधिकारी सोलन की अधिकारी आदरणीय ममता वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया, जिनके साथ MIS डाइट सोलन के इंचार्ज गोविंद ठाकुर, गुड शेफर्ड स्कूल दर्जे की प्रिंसिपल लोरेटा एलिस, बी एल शिक्षा समिति के संस्थापक की धर्मपत्नी, साई बिलाइट इंटरनेशनल स्कूल की अध्यक्षता वीना बक्शी, हेमा शर्मा, सुरेश शर्मा, मोनिका शर्मा इस अवसर पर सब उपस्थित रहें। समारोह की शुरुआत स्वागत गीत से की गई। इसके बाद बच्चों द्वारा की गई सांस्कृतिक गतिविधियां, जिसमें दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही बच्चों ने लघु नाटिका द्वारा नारी के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने व उसके प्रति सम्मान बढ़ाने पर नाटक प्रस्तुत किया। इसके साथ ही क्लासिकल और पंजाबी डांस ने भी अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष अशोक शर्मा, संस्था के प्रबंधक अमित शर्मा, निदेशक जसवीर सिंह मान ने भी बच्चों के अद्भुत कार्यक्रमों को सराहा। इसके साथ शिक्षा के क्षेत्र के मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अंत में प्रधानाचार्य कमलप्रीत कौर ने समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों, अध्यापकों अभिभावकों की उपस्थिति को सराहा व सभी का धन्यवाद किया और छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।