कुनिहार: बंसल हड्डी रोग एवं जनरल अस्पताल सोलन द्वारा कुनिहार में लगाया गया मुफ्त चिकित्सा शिविर

रविवार 29 जून को बंसल हड्डी रोग एवं जनरल अस्पताल सोलन द्वारा कुनिहार में मुफ्त हड्डी एवं जनरल रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से ऊपर लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा लोगो की मुफ्त जांच की गई तो वहीं रोगियों के मुफ्त टैस्ट के साथ मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। डॉ कुणाल बंसल व डॉ रित्विजा बंसल ने शिविर में आए लोगों की जांच कर स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ कुणाल बंसल ने बताया कि शिविर में अधिकतर घुटनों का दर्द,कमर दर्द व सर्वाइकल रोग से ग्रसित रोगी पहुंचे । जिनकी मुफ्त जांच व टैस्ट कर उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित कर स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श दिया गया।उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्वेश्य वह बुजुर्ग व ऐसे लोग जो अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए प्रोपर सुविधा से वंचित रह जाते है उन्हें घर के नजदीक सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों का आगे भी आयोजन किया जाता रहेगा। ताकि लोग अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच का लाभ उठा सके।