सोलन: एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन
( words)

सोलन के एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में 2 दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया। इसमें सोलन जिले के 6 ब्लॉकों से 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डीआईआईटी के पूर्व प्रमुख डॉ. चंद्र मोहन शर्मा ने शिरकत की। वहीं, गत दिवस को बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन समारोह हुआ। इस अवसर पर कांगे्रस सोलन ब्लॉक के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर संजीव ठाकुर ने बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन के लिए आयोजकों के प्रयासों को सराहा और छात्रों के प्रदर्शनों की प्रशंसा की। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।